♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

*191गैग के सरगना मुख्तार अंसारी की पत्नी एवं दो सालो की 2 करोड़ 35 लाख13हजार जब्त, करीबियों में मचा हड़कंप*

“गाजीपुर AB NEWS24. अपराध जगत में सनसनी फैला देने वाले आईएस (191 ) गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी पर मुसिबतों का पहाड़ लगातार टूटकर गिर रहा है। शहर कोतवाली प्रभारी की आख्या रिपोर्ट के आधार गैंग की सक्रिय सदस्य मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी समेत उसके सगे साले अनवर शहजाद व सरजील उर्फ आतिफ रजा द्वारा आपराधिक कुत्यों से अर्जित की गई कुल 2 करोड़ 35 लाख 13 हजार रुपयों को जब्त कर लिया गया है। यह कार्रवाई डीएम व एसपी की संस्तुति की गई है। अचानक हुई कार्रवाई से मुख्तार अंसारी के करीबियों में हड़कम्प मचा हुआ है। बताते चले कि मुख्तार अंसारी और उसके गैंग से जुड़े लोगों पर पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है।
बीते 5 फरवरी को प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली द्वारा प्रेषित आख्या पर पुलिस अधीक्षक द्वारा की गई संस्तुति के आधार पर जिलाधिकारी द्वारा 8 फरवरी को पारित कुर्की आदेश अंतर्गत धारा 14(1) यूपी गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम- 1986 के तहत  आफसा अंसारी पत्नी मुख्तार अंसारी  निवासिनी दर्जी टोला थाना मुहम्मदाबाद तथा अनवर शहजाद व सरजील उर्फ आतिफ रजा पुत्र गण जमशेद रजा निवासी सैय्यदबाड़ा थाना शहर कोतवाली के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इनके द्वारा संचालित कम्पनी आगाज इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट लिमिटेड, ग्लोराइज लैण्ड डेवलपर, इनजियो नेटवर्क साल्यूसन,  कुसुम विजन इंफ्रा प्रोजेक्ट व मेसर्स विकास कंस्ट्रक्शन के विभिन्न बैंक खातों से ट्रांसफर करके स्पेक्ट्रम इंफ्रा सर्विसेज प्रा.लि. के बैंक आफ बड़ौदा शाखा लंका वाराणसी के खाते में मौजूद 2 करोड़ 35 लाख 13 हजार 803 रुपये को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्रवाई की गई ।
एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि मुख्तार अंसारी के साथ-साथ उसकी पत्नी आफसा अंसारी भी उसकेे गिरोह के सक्रिय में से एक है अफसर अंसारी पर कुल 8 संगीन मुकदमे दर्ज है मुख्तार के साले अनवर शहजाद पर और सरजील उर्फ अतीक रजा पर छह छह मुकदमे दर्ज हैबीएसएनएन विभाग में विकास कंस्ट्रक्शन की बोलती थी तूती
वर्ष 2013 से 2015 तक का एक ऐसा भी दौर था जब मुख्तार अंसारी की मेमर्स विकास कंस्ट्रक्शन कम्पनी की तूती जिले के बीएसएनएल विभाग में बोलती थी। डीजल सप्लाई से लेकर अन्य कई विभागीय कामों में मतुख्तार अंसारी का हस्तक्षेप था। इमरान नामक युवक जो मुख्तार अंसारी का खास गुर्गा था वहीं बीएसएनएल की पूरी बागडोर को सम्भाले हुए था। जब आईएस (191 ) गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी पर शासन सत्ता का कहर बरपा तो बीएसएनएल विभाग में भी विकास कंस्ट्रक्शन की आड़ में करोड़ों के डीजल घोटाले का मामला प्रकाश में आया था। हालांकि इस मामलों को ईडी  लखनऊ की टीम हैंडल कर रही है, लेकिन इतना जरुर कहा जा सकता है कि एक समय ऐसा भी था जब मुख्तार अंसारी के मेसर्स विकास कंस्ट्रक्शन जिले में ही नहीं बल्कि आसपास के कई जिलों में पूरी तरह हावी था।”

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275