♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

श्रीराम जन्मभुमि प्राण प्रतिष्ठा जनसम्पर्क अभियान जनवरी से

मोहन तिवारी
गाजीपुर। श्रीराम जन्मभुमि प्राण प्रतिष्ठा व्यापक जनसम्पर्क अभियान के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की योजना बैठक नगर क्षेत्र के स्थानीय धर्मशाला लालदरवाजा में मंगलवार को रात्रि में किया गया। बैठक में सह विभाग प्रचारक दीपक ने नगर क्षेत्र से आये हुए सभी समवैचारिक संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ योजना बैठक की गयी। दीपक ने बताया कि 1 से 22 जनवरी में श्रीराम जन्मभुमि प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नगर के कुल 16 बस्तियों में अयोध्या से आये अक्षत आमंत्रण श्रीराम मंदिर के चित्र व पत्रक के साथ प्रत्येक घरो में कार्यकर्ताओ के माध्यम से वितरित किया जायेगा।
1 जनवरी से पहले सभी बस्तियो में भगवान श्रीराम के भजन किर्तन के साथ प्रभातफेरी निकाली जायेगी तथा मातृ शक्ति के साथ व्यापक जनसम्पर्क रैली 7 जनवरी को गायत्रीनगर से रामलीला लंका मैदान तक पैदल रेैली निकाली जायेगी। तत्पश्चात नगर के सभी मंदिरो पर जनसहयोग से 22 जनवरी को दीप प्रज्जवलन कर आरती व भजन किर्तन प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक किया जायेगा और कुछ स्थानो पर अयोध्या में श्रीराम मंदिर के उदघाटन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एलसीडी के माध्यम से कराया जायेगा।
इस कार्यक्रम में दायित्वधारियो की घोषण नगर संघचालक दीनदयाल ने की। जिसमें अशोक राय संयोजक व डा. धमेन्द्र व रविराज को सह संयोजक व 6 संरक्षक में मनोज जायसवाल, अजय अग्रवाल पप्पू, संजीव गुप्ता, श्रीप्रकाश केशरी गुडडू, विजय शंकर वर्मा, विक्रम अग्रहरी और तीन मीडिया प्रभारी दीपक सिंह, हिमांशु राय, गर्वजीत सिंह को दायित्वधारी बनाया गया है। नगर के कुल 16 बस्तियो में आर्दश बाजार में रंजीत, चन्दननगर में दुर्गादत्त, भाऊराव देवरश में विप्लव रावत, केशव में उत्तम चौधरी, परमेश्वर लखोटिया, राजेश, श्रीराम में विनोद, राजेन्द्रनगर में दीपक, शिवाजी मेें संजय, जान्हवी में धर्मेन्द्र, बडीबाग में संतोष, तिलकनगर मे योगेश, सकलेनाबाद में रूपेश, ददरीघाट में शनि, तुलसीया का पुल में हेमन्त, गुरूबाग मे मनोज, लक्ष्मण में वरूण प्रकाश, रविन्दपुरी में विनोद व श्रीदीप, एकलव्य में संजय व 20 अन्य सदस्य नामित किये गये। बैठक में जिला संघचालक जयप्रकाश, कार्यक्रम के जिला संरक्षक विनोद अग्रवाल, विहिप के विभाग सेवा प्रमुख दिनेश चन्द्र मुन्ना, प्रचार प्रमुख चन्द्र कुमार, कृपाशंकर, अवधेश, अनुज, सूर्यप्रकाश, ओमप्रकाश, विशाल, जयप्रकाश, आनन्द, धर्मेन्द्र, अखिलेश, अमित पाण्डेय, नगर कार्यवाह अंजनी, सह नगर कार्यवाही अभिषेक सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275