♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

राष्ट्र निर्माण मे विवेकानन्द की भूमिका- माधव 

मोहन तिवारी

गाजीपुर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद, गाजीपुर द्वारा जिला पंचायत सभागार में गुरु स्वरूप डॉक्टर युधिष्ठिर तिवारी का गुरुवंदन कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम की शुरुआत माधव कृष्ण के बौद्धिक भाषण से हुआ। बौद्धिक में माधव कृष्ण द्वारा कहा गया कि बहुत हर्ष की बात है कि जो गुरुजन हम लोगों को शिक्षा दीक्षा दिए उनका पूजन करने का अवसर प्रदान किया गया। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में विवेकानंद जैसे महान विभूति की जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला और शिक्षक समाज से अपील किया कि आज जरूरत है हम उनके मार्गदर्शन का अनुपालन करें और समाज को नई दिशा दें। शिक्षक के पास ही हर अभिभावक अपने बच्चों को भेजते हैं, सिर्फ शिक्षा लेने के लिए। हर शिक्षक का दायित्व बनता है कि बिना भेदभाव के हर बालक को शिक्षा दें। आज हम जिस मुकाम पर पहुंचे हैं चाहे जितने सभा में यहां शिक्षक बैठे हैं वह किसी न किसी शिक्षक की शिक्षा की ही देन है। इस अवसर पर पी० जी० कॉलेज, गाजीपुर के प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक को ही ईश्वर से ऊपर माना गया है, हम शिक्षक का दायित्व बनता है कि छात्र को अच्छी शिक्षा दें कि वह राष्ट्र हित उत्कृष्ट कार्य करते हुए भारत माता को परम वैभव के शिखर तक ले जाऐं। प्रोफेसर पाण्डेय ने कहा कि शिक्षक की सबसे बड़ी पूंजी उसका विद्यार्थी होता है। जब हमारा छात्र शिक्षा ग्रहण कर देश का बड़ा अधिकारी या वैज्ञानिक बनता है, तो सबसे ज्यादा प्रसन्नता हम शिक्षक को ही होती है। देश सर्वोच्च पदों पर बैठा हमारा विद्यार्थी जब सार्वजनिक जगहों पर अचानक मिलता है और पैर छूकर आशीर्वाद लेता तो उससे बड़ा कोई सम्मान एक शिक्षक के लिए नहीं होता। इसलिए हर शिक्षक को परिश्रम एवं पारदर्शिता से बिना किसी अपेक्षा हर छात्र को बेहतर देने का प्रयास करना चाहिए। डॉ० हरिहर प्रसाद सिंह पूर्व आचार्य पी०जी० कॉलेज सभा में उपस्थित सभी शिक्षकों व कर्मचारियों को आशीर्वाद देते हुए उनसे अपील किया कि अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें ।विमल कुमार निर्मल हरिश्चंद्र डिग्री कॉलेज वाराणसी द्वारा राष्ट्र निर्माण में जितने भी महान विभूतियों ने देश के प्रति परिकल्पना की थी उससे कहीं ज्यादा हमारा देश आगे प्रगति के रास्ते पर बढ़ रहा है। डॉक्टर लहजू सिंह कुशवाहा पूर्व प्रांतीय मंत्री राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा इस अवसर पर कहा गया कि शिक्षक एक शिल्पकार है। शिल्पकार यह जानता है कि कौन सी धारा को कितना सुंदर बनाया जा सकता है । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जिलाध्यक्ष दुर्गेश श्रीवास्तव द्वारा गुरु वंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमें संगठन पर अपना विश्वास करना होगा। वह दिन दूर नहीं हम कर्मचारी शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली होकर रहेगी। संगठन कभी भी व्यक्तिगत लाभ के बारे में नहीं सोचता है, और हमारी पुरानी पेंशन बहाली का मुद्दा राष्ट्र का मुद्दा है, जिसे बहाल होना अति आवश्यक है। कार्यक्रम में उपस्थित अवकाश प्राप्त अध्यापकों का गुरुवंदन कार्यक्रम के तहत माल्यार्पण अंगवस्त्रम एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में जनपद इकाई से समस्त विकासखंडों के कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं जिला कार्यकारी जिला अध्यक्ष राजेश सिंह सूर्यवंशी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष विपिन सिंह, संगठन मंत्री प्रदीप सिंह, मंत्री रामाशीष शर्मा, कोषाध्यक्ष इंदु शेखर मौर्य, जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव, जिला उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिंह, आलोक राय, ओंकारनाथ पाण्डेय, अभय सिंह, रोशन लाल, जयप्रकाश, विनोद कुमार आयुष, कृष्णकांत, सह संगठन मंत्री अवधेश सिंह, राम नक्षत्र, संजय, उपेंद्र, धर्मराज, शैलेंद्र दुबे, अमरीश, अरुण राय, हिमांशु, अभय, परमिंदर, चंद्रकांत, प्रफुल्ल राय, मातृशक्ति के रूप में राम त्रिपाठी, शालिनी, प्रीति सिंह, शबनम अख्तर एवं सभी ब्लॉकों से गणमान्य अध्यापक गण । उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन राम प्रवेश तिवारी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता लहजू सिंह कुशवाहा ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275