♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

बाल संवाद केंद्र में बच्चों ने की मन की बात ,आईएएस शिशिर ने दिया जवाब

 

वाराणसी 4 जून। 35 वर्षों से वंचित बच्चों की शिक्षा, भोजन और पालन पोषण करने वाले विशाल भारत संस्थान ने बच्चों के मन की बात जानने के लिए बाल संवाद केन्द्र की स्थापना की है। केन्द्र के उद्घाटन के मुख्य अतिथि आईएएस शिशिर कुमार सिंह ने सुभाष मन्दिर में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के चरणों मे पुष्प अर्पित किया एवं दीपोज्वलन कर बाल संवाद केन्द्र का उद्घाटन किया। दक्षिता भारतवंशी के नेतृत्व में बाल आजाद हिन्द बटालियन ने मुख्य अतिथि को सलामी दी।

इस अवसर पर विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय परिषद सदस्य आत्म प्रकाश सिंह ने पीपीटी के माध्यम से संस्थान द्वारा बच्चों के लिए किए जा रहे कार्यो से परिचित कराया। मुख्य अतिथि शिशिर सिंह ने बाँसफोर बस्ती के बच्चों को कॉपी कलम वितरित कर शिक्षा के लिए प्रेरित किया।

शिशिर सिंह ने सब बच्चों से पूछा क्या बनोगे। कोई पुलिस और कोई आर्मी में जाना चाहता। अननया और आंशिका ने पूछा की आईएएस बनने के लिए तैयारी कैसे करे। उजला ने कहा कि बच्चों को सीखने के लिए धैर्य की जरूरत होती है लेकिन लोग चिड़चिड़ाने लगते है। शिशिर सिंह ने कहा कि मैं भी इस बात को याद रखूंगा की समस्या हल करते समय धैर्य रखें। बच्चों के साथ संवाद बहुत बेहतर रहा। बाल संवाद केन्द्र में इस तरह से बच्चों की सुनी जाएगी।

इस अवसर पर शिशिर सिंह ने कहा कि मेरा ये सौभाग्य है कि मुझे आप लोगों से बात करने का अवसर मिला। बच्चों की भावनाओं को समझने और उनकी बात सुनने के लिए बाल संवाद केन्द्र की बड़ी भूमिका होगी।

विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सैकड़ों बच्चों का पालन पोषण करने वाले डॉ० राजीव श्रीगुरूजी ने कहा कि बचपन मे दादी और नानी की कहानियां बच्चों को संस्कार और संस्कृति से जोड़ती थी। संयुक्त परिवार के टूटने से सबसे ज्यादा उपेक्षित बच्चे ही हुए है। बच्चों में पारिवारिक रिश्तों के प्रति संवेदना खत्म होती जा रही है। रिश्तों को समझने में नाकाम बच्चों को केवल पैसा कमाने की ही शिक्षा दी जा रही है। बच्चों में न देश सेवा और न समाज सेवा का भाव उत्पन्न हो रहा है। बच्चों की बात न सुनने की वजह से उनके अंदर चिड़चिड़ापन की भावना घर कर रही है जिसका परिणाम घर से भागने, आत्म हत्या करने और अपने माँ बाप को चाकू मारने जैसी घटनाएं हो रही हैं। बाल संवाद केन्द्र में बच्चों के मन की बात ही सुनी और समझी जाएगी।

विशाल भारत संस्थान की राष्ट्रीय महासचिव डॉ० अर्चना भारतवंशी ने कहा की बाल संवाद केन्द्र पूरी तरह से बच्चों के लिए ही होगा। बच्चों को संस्कार के साथ देश सेवा और अपने से बड़ों का सम्मान करने का गुर सिखाया जाएगा। समाज के प्रतिष्टित लोग बच्चों के साथ प्रति सप्ताह संवाद करेंगे।

संचालन खुशी रमन भारतवंशी ने किया एवं धन्यवाद दक्षिता भारतवंशी ने दिया। कार्यक्रम में विद्या शंकर त्रिपाठी, हितेन्द्र श्रीवास्तव, नाजनीन अंसारी, नजमा परवीन, डा० मृदुला जायसवाल, इली भारतवंशी, उजाला भारतवंशी, शिखा, राधा, आकांक्षा, रिया, कुनाल, आयुष, अंश, प्रियांशु, शिवा, आर्यन, अंकित, प्रिंस, दिव्यांश, दर्श, अगस्तया, परी, लाडो, रेहान, अनुष्का, आवनी, अंशिका सिंह, अनन्या सिंह, रोहिता, प्रत्युष सिंह, अक्षत, सूर्यांश, राघवी, तनु, यश, साहिल, प्रियांशी, अंश, भारती, आयुषी, पंखुड़ी, विधि, स्नेहा, तमन्ना, अमन, समीर, साहिबा, रेहाना, सानिया, हरिओम, अंशुमान, तबरेज भारतवंशी, रोजा भारतवंशी, राशिद भारतवंशी, ताजीम भारतवंशी आदि लोगों ने भाग लिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275