♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

जिलाधिकारी ने जिला स्वास्थ्य समिति की ली बैठक, झोलाछाप डॉक्टरों एवं बिना पंजीकरण के चल रहे अवैध अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई के दिये सख़्त निर्देश

ए बी न्यूज़24 गाजीपुर 30 मई 2023- जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक रायफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जननी सुरक्षा योजना कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओ को निःशुल्क भोजन, दवा एव ड्राप बैक की सुविधा के साथ-साथ 48 घण्टे रोके जाने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि हेल्थ वेलनेस सेन्टर पर आवश्यक दवाओ की उपलब्धता रहे, ओ पी डी का संचालन हो तथा नियमित रूप से सी एच ओ एवं एन एम की उपस्थिति सुनिश्चित रहे। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित चिकित्सा अधीक्षको को हेल्थ वेनलेस सेन्टर की क्रियाशीलता बराबर चेक करते रहने का निर्देश दिया इसके साथ ही उन्होने जनपद मे झोला छाप चिकित्सको एवं बिना पंजीकरण चल रहे अवैध अस्पतालो की जॉच कर कार्यवाही का निर्देश दिया।समीक्षा के दौरान उन्होने जननी सुरक्षा योजनार्न्तगत गर्भवती महिलाओं के संस्थागत प्रसव के सम्बन्ध मे जानकारी लेते हुए इस कार्यक्रम के अन्तर्गत महिलाओ को निःशुल्क भोजन, तथा दवा एव ड्राप बैक की सुविधा के साथ-साथ 48 घण्टे रोके जाने के दिये गये निर्देश के बावजूद कुछ स्वास्थ्य केन्द्रो पर लापरवाही बरतने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए चिकित्सको को नियमानुसार कार्य करने का निर्देश दिया।
बैठक में जिलाधिकारी ने ई-कवच, मंत्रा एप्प, जननी सुरक्षा योजना, जे0एस0वाई के भुगतान, मातृत्व मृत्यु दर की समीक्षा, परिवार कल्याण कार्यक्रम, टीकाकरण, आशा /जे एस वाई भुगतान, क्षय रोग नियंत्रण, कुष्ठ उन्मूलन, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, आयुष्मान कार्ड, जन्म-मृत्यु पंजीयन,एवं अन्य बिन्दुओ पर विस्तारपूर्वक समीक्षा की ।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 हरगोविन्द, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी (एन एच एम) डा0 मनोज कुमार, जिला विकास अधिकारी राजेश यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक नाथ तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी अंशुल मौर्य, डी पी एम प्रभुनाथ, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप पाण्डेय, प्राधानाचार्य मेडिकल कालेज आनन्द मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राजेश सिंह, समस्त एम ओ वाई सी एंव अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275