♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

वाराणसी रेलवे मंडल ने सघन टिकट जांच अभियान के अंतर्गत 37 करोड़ 97 लाख रुपया राजस्‍व वसूली कर बनाया रिकार्ड

ए बी न्यूज़24 वाराणसी। मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय के कुशल निर्देशन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा के नेतृत्व में वाराणसी मंडल पर लगातार सघन टिकट जांच अभियान आयोजित किये जा रहे हैं। इसके फलस्वरूप वर्ष 2022-23 में बिना टिकट यात्रा, अनियमित टिकट पर यात्रा अथवा बिना बुक किये सामान के साथ यात्रा के 588009 (पांच लाख अठासी हजार नौ) मामले पकड़े गये, जिनसे रूo  379717169( सैंतीस करोड़ संतान्बे लाख सत्रह हजार एक सौ उनहत्तर रूपये  रेल राजस्व की वसूली की गई, जो गत वर्ष के इसी मद से आय रूo 298981070 उन्तीस करोड़ नवासी लाख इक्यासी हजार सत्तर रूपये  की तुलना में 27 प्रतिशत तथा रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित लक्ष्य रूo 34 करोड़ के सापेक्ष 12 प्रतिशत अधिक है जो कि एक उल्लेखनीय उपलब्धि एवं कीर्तिमान है। टिकट जांच के इस लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु विभिन्न स्टेशनों एवं गाड़ियों को आधार बनाकर औचक टिकट जांच अभियान आयोजित किये गये और टिकट जांच कर्मचारियों को सुनिश्चित लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रोत्साहित किया गया जिसमें कर्मचारियों ने अपने सूझबूझ एवं अथक परिश्रम का परिचय दिया। उक्त लक्ष्य को प्राप्त करने में वाराणसी मंडल  के टिकट जांच कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा है जिसमें वाराणसी मंडल में सबसे अधिक रेल राजस्व देने वाले 15 चल टिकट परीक्षकों  को आज 24 मई,2023 को मंडल कार्यालय के सभागार कक्ष में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा द्वारा नगद 1000-1000 रूपये एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर  पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत टिकट जाँच कर्मचारियों में सर्व श्री मो महरूफ खान,रघुनन्दन कुमार,एस के मिश्रा,रविन्द्र कुमार,पवन कुमार राय,अभिमन्यु यादव,नौशाद अली खान,एक के शर्मा,जयराम सिंह,धीरज,रीना श्रीवास्तव,राजेन्द्र,ए के श्रीवास्तव,बिपिन बिहारी सिंह एवं शिव शंकर कुमार शामिल हैं जिन्होंने  पिछले वित्तीय वर्ष में  40 लाख से अधिक रेल राजस्व का योगदान दिया है। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शर्मा  ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि इस वित्तीय वर्ष में टिकट निरीक्षकों  के द्वारा और अधिक परिश्रम एवं लगन के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। मंडल के अन्य चल टिकट परीक्षक जो इस बार कुछ कम रेल राजस्व दिए हैं उन्हें भी अधिक  मेहनत करने की जरूरत है ताकि अगले वर्ष अपना विशेष योगदान देकर पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं में शामिल हो सकें। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक वाराणसी संजीव शर्मा मंडल वाणिज्य प्रबंधक राजेश कुमार श्रीवास्तव सहायक वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार सुमन एवं पुष्कर सिंह रावत उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री अजय कुमार सुमन ने किया।

उपरोक्त जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दिया है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275