♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

संपत्ति में हिस्सा मांगने पर जेठ,जेठानी,देवर व पिता ने मिलकर अमजद की थी हत्या

दिलदारनगर पुलिस का गुड वर्क : 48 घंटे के भीतर किया हत्या का खुलासा, आरोपी शिकंजे में 

 

(दिलदारनगर / गाजीपुर) : संपति में अपना हिस्सा मांगने पर अमजद को उसके भाई नौशाद व पत्नी मेहरू निशा ,देवर इरफान व पिता ऐनुद्दीन खां ने ही मिलकर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी।इसका राजफाश रविवार को पुलिस ने हत्या में शामिल अभियुक्तों को गिरफ्तार कर किया।पुलिस ने हत्यारोपियों के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू बरामद कर चारों को न्यायलय में पेश किया वहाँ से सभी जेल गए।

थाना निरीक्षक अशेषनाथ सिंह ने बताया कि दिलदारनगर गांव निवासी अमजद की हत्या के खुलासा के लिए पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील था।इसी दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिली कि अमजद के हत्या में शामिल भाई नौशाद व उसकी पत्नी मेहरू निशा व भाई इरफान खाँ तथा पिता ऐनुद्दीन खां रक्साहां गांव को जाने वाले मार्ग सनबीम डाल्मिस स्कूल गेट पास से खड़े है और कही जाने की फिराक में है।टीम के साथ मौके पर पहुंचकर सभी को पकड़कर थाना लाया। अभियुक्तों  व अमजद खाँ के बीच संपत्ति (हक हिस्सा) बटवारे को लेकर विवाद था।अमजद से शुक्रवार को की शाम को झगड़ा हुआ था और शनिवार की भोर तीन बजे

जब अमजद के घर के सभी लोग सेहरी करने के लिए आंगन में मौजूद थे तभी अमजद पुनः हक

हिस्सा स्वजनों से मांगने लगा जिस पर भाई इरफान ने घर में रखा हुआ चाकू लाकर भाई नौशाद व भाभी मेहरू निशा व पिता ऐनुद्दीन संग मिलकर अमजद के दाहिने तरफ गला रेतकर हत्या कर फरार हो गए थे जिन्हें सुबह 5:30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया।पति की हत्या की सूचना पर मायके पखनपुरा से पहुंची पत्नी शहनाज बेगम  ने शनिवार को जेठ नौशाद,जेठानी मेहरू निशा व देवर इरफान तथा ससुर ऐनुद्दीन के खिलाफ पति अमजद की संपत्ति बटवारे को लेकर गला रेतकर हत्या कर देने की तहरीर दी थी।गिरफ्तारी करने वाली टीम में निरीक्षक अशेषनाथ सिंह, अतिरिक्त निरीक्षक रमाकान्त यादव ,उप निरीक्षक सचिन सिंह ,आरक्षी रत्नेश कुमार, शिवम ,शत्रुन्जय यादव,महिला आरक्षी उषा देवी थी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275