♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

काशी के गौरव का बढ़ा सम्मान,मोतिहारी केंद्रीय विश्विद्यालय के कुलपति बने बीएचयू के प्रोफेसर बने संजय श्रीवास्तव

वाराणसी 01अप्रैल | शुक्रवार बीएचयू राजनीति विज्ञान विभाग के विद्वान प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव के जीवन में खुशियों का एक नया अध्याय लाया | राष्ट्रपति भवन से उनके नाम पर मुहर लगने के बाद शिक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार शाम इसका आदेश भी जारी कर दिया है।  प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव को महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी बिहार का नया  कुलपति नियुक्त किया गया है।

केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी बिहार का कुलपति नियुक्त होने की सूचना मिलते ही प्रोफेसर के परिवारजन ,मित्रो ,सहकर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गई ,देर शाम तक लोगो ने प्रोफेसर से मिलकर अपनी  शुभकामनाएं दी|

बातचीत में विद्वान प्रोफेसर संजय ने बताया कि वह जल्द ही अपना नया कार्यभार ग्रहण कर नई शिक्षा नीति के आधार पर पठन-पाठन को और भी बेहतर बनाएंगे | गौरतलब हैं की संजय श्रीवास्तव  बीएचयू कोर्ट के सदस्य और स्कूल बोर्ड के उपाध्यक्ष रहने के साथ ही कई महत्वपूर्ण समितियों के सदस्य भी हैं।

बताते चले की अभी कुछ समय पहले संजय श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में दो छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी व महान समाज सुधारक इंद्रेश कुमार पर पीएचडी पूरी की हैं|

विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजीव श्रीगुरुजी ने प्रोफेसर संजय श्रीवास्तव को बधाई दिया है और कहा है कि एक समर्पित शिक्षविद को मिला सम्मान काशी का सम्मान है।

जाने कौन हैं प्रोफेसर  संजय श्रीवास्तव 

डॉ संजय श्रीवास्तव बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में प्रोफेसर हैं। वह अंतर्राष्ट्रीय मामलों और संगठन को पढ़ाते हैं और उनके शोध हितों में सार्वजनिक कूटनीति, संघर्ष समाधान और शांति और भारत की विदेश नीति शामिल है। वह विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम विकास, अनुसंधान पर्यवेक्षण और प्रशासनिक गतिविधियों में भी भाग लेते हैं। वर्तमान में, प्रोफेसर श्रीवास्तव स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन, अमेरिकन यूनिवर्सिटी, वाशिंगटन डीसी में फुलब्राइट विजिटिंग स्कॉलर हैं। डॉ. श्रीवास्तव की फुलब्राइट परियोजना के अनुसंधान घटक का उद्देश्य क्रमशः 9/11 के बाद अरब दुनिया और दक्षिण एशिया में शांति निर्माण की ओर उन्मुख अमेरिका और भारत की सार्वजनिक कूटनीति रणनीतियों का मूल्यांकन करना है और शिक्षण घटक उभरती हुई शक्ति की सही स्थिति का दावा करने के लिए प्रधान मंत्री मोदी के सक्रिय नेतृत्व में भारतीय पीडी की बारीकियों की जांच करता है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275