♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मुसहर समाज के बच्चों होंगे शिक्षित ,विशाल भारत संस्था ने उठाई बीड़ा 

 

वाराणसी (ब्यूरो) : समाज के अति पिछड़े मुसहर समुदाय के बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराने के लिए विशाल विशाल भारत संस्थान आगे आया है।संस्था के संस्थापक डॉ श्रीराजीव गुरु जी ने

चंदौली जनपद के बाबू तूफानी सिंह महाविद्यालय परिसर में श्री बाल्मीकि गुरुकुल की स्थापना कर मुसहरों के बच्चों को अनौपचारिक शिक्षा देने की बात कही।आज  से गुरुकुल की शुरुआत भी हो जाएगी ।

विशाल भारत संस्था के मार्गदर्शक एवं आरएसएस नेता  इंद्रेश कुमार के जन्मदिवस अवसर पट सेवा महोत्सव का आयोजन 8 फरवरी से 18 फरवरी तक किया जा रहा है । सेवा महोत्सव के 9 वे दिन विशाल भारत संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० राजीव श्रीगुरूजी चंदौली के मझवार स्थित मुसहर बस्ती पहुंचे। मुसहर बस्ती की महिलाएं अनाज बैंक चंदौली शाखा में निकासी खाता धारक हैं। श्रीगुरुजी ने महिलाओं से अनाज मिलने की जानकारी ली। श्रीगुरुजी ने बच्चों को पढ़ाई के लिये प्रेरित किया एवं महिलाओं से बच्चों को जब पढ़ने को भेजने के लिए कहा तो महिलाओं ने बताया कि यहाँ कोई प्राथमिक विद्यालय नहीं है।इस पर गुरुजी ने अजय सिंह को तत्काल बाबू तूफानी सिंह महाविद्यालय के परिसर में श्री बाल्मीकि गुरुकुल की स्थापना कर मुसहरों के बच्चों को अनौपचारिक शिक्षा देने की बात कही।श्री राजीव गुरुजी ने कहा कि मुसहर भारत के बिहार और उत्तर प्रदेश की एक जाति है। ये लोग अनुसूचित जाति के अन्तर्गत आते हैं और बहुत गरीब हैं। इनको ‘आर्य’ या ‘बनबासी’ भी कहते हैं। सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद ये मुसहर समुदाय पूरी तरह मुख्य धारा में शामिल नहीं हो पाया है। शिक्षा के क्षेत्र में भी ये काफी पिछड़े हैं।इसको देखते हुए इस समाज के बच्चों को विकास की मुख्य धारा से जोडने के लिए शिक्षा ग्रहण कराया जायेगा।

लाखो असहायों तक पहुंचा चुका वाराणसी का अनाज बैंक, बैंक की तरह है खाताधारकों का पासबुक

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में काशी में अनाज बैंक की स्थापना 13 अक्टूबर 2015 को नवरात्र के पहले दिन गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवारों और बच्चों को भूख से बचाने के लिए की गई। विशाल भारत संस्थान द्वारा संचालित विश्व का पहला अनाज बैंक सामाजिक सहभागिता के आधार पर चलने वाली पूर्णकालिक स्वयंसेवी परिकल्पना है। पांच साल में यह अनाज बैंक लाखो जरूरतमंद लोगों तक पहुंच चुका है। इसमें अन्य बैंकों की तरह सभी खाता धारकों के पासबुक भी हैं।इस अनाज बैंक से हजारों गरीब परिवार की जीविका चल रही है।

आज  से गुरुकुल की शुरुआत की जाएगी ।

श्रीगुरूजी के साथ अनाज बैंक की प्रबंध निर्देशक अर्चना भारतवंशी, महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह,निर्देशक नजमा परवीन, दिव्येन्दु मुखर्जी, ओम प्रकाश पाण्डेय, कुँअर नसीम रज़ा सिकरवार, जय प्रताप सिंह, इली भारतवंशी, खुशी भारतवंशी, उजाला भारतवंशी एवं दक्षिता भारतवंशी मौजूद रहीं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275