♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पूर्व कुलपति एचसीएस राठौर ने दी छात्र छात्राओं को सरकार के नई नीतियों की जानकारी

Report- Vedprakash Srivastava: “गाजीपुर। यू0पी0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के परिप्रेक्ष में रायकीय बालिका इण्टर कालेज महुआबाग के सभाकक्ष में सोमवार को नई निर्गत नीतियों के विषय में एक दिवसीय ओरियेन्टेसन कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि प्रोफेसर एच सी एस राठौर पूर्व कुलपति केन्द्रीय विश्वविद्यालय साऊथ बिहार बोधगया की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान वहां उपस्थित विभिन्न विभागो के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागीय योजना की जानकारी देते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को इस प्रकार के कार्यक्रम में शामिल होने का मौका प्रथम बार मिला है। बच्चों को अपने देश, राज्य एवं अपने आसपास होने वाले कार्यक्रमों एवं सरकार की नीतियों के बारे में जानकारी होनी चाहिए। अपनी हॉबी के अनुसार बच्चे अपने कार्य क्षेत्र में आगे बढ़े। अब नई तकनीकों का दौर चल रहा है। नव युवा अपना स्टार्टअप स्टार्ट करके देश को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को इस कार्यक्रम के विषय में जानकारी प्राप्त होने तथा इन को जागरूक करने के लिए आज इस कार्यक्रम को आयोजित किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से देश-विदेश से बहुत अधिक निवेश उत्तर प्रदेश में आने की संभावना है। आने वाले समय में देश के युवाओं को अर्थव्यवस्था से जोड़ना है इसीलिए आज यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि जितने भी लघु एवं कुटीर उद्योग हैं उन को बढ़ावा दिया जाए। छात्र छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि सभी छात्र छात्राएं अपने दैनिक जीवन के लिए एक लक्ष्य बनाएं जिससे वह मजबूत हो सके एवं देश की भी अर्थव्यवस्था मजबूत हो सके। उन्होंने बैंकों के माध्यम से ऋण वितरण के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

उन्होंने देश में उत्पादन की मात्रा को बढ़ाने पर भी अपने विचारों को रखा। उन्होने कहा कि देश में जितने भी उद्योग धंधे बंद पड़े हैं उनको दोबारा से शुरू कराया जाए तथा घरेलू उद्योगों को भी प्रोत्साहन दिया जाए। घरेलू उद्योग बहुत ही शीघ्रता से शुरू किए जा सकते हैं। बैंक से भी उन्हें सहायता मिल सकती है जिससे वह अपना उद्योग स्थापित आसानी से कर सकें। उन्होंने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से विदेशी लोग भी भारत में पैसा लगा रहे हैं तो हम देशवासियों को भी अपने देश में ज्यादा से ज्यादा निवेश करना चाहिए ताकि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो सके। इस अवसर पर परियोजना निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला सेवा योजन अधिकारी, जी एम डी आई सी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, उद्योग बंधु एवं विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य/शिक्षक, छात्र/छात्राऐं आदि उपस्थित रहे।”

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275