♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

अन्तर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव कार्यक्रम में सन शाइन ने जीता आल ओवर चैंपियन का ट्राफी

 

गाजीपुर (ब्यूरो) :लखनऊ के सिटी मांटेसरी स्कूल राजाजीपुरम् (द्वितीय कैम्पस) में 3 से 7 दिसंबर तक आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव कार्यक्रम में सनशाइन पब्लिक स्कूल के पांच छात्रों ने गोल्ड व सिल्वर मेडल जीत अपनी मेधा का परचम लहराया।वही आल ओवर चैंपियन की ट्राफी भी विद्यालय के नाम मिला।गुरुवार को श्रमजीवी एक्सप्रेस से दिलदारनगर स्टेशन पर उतरे छात्र छात्राओं सहित शिक्षकों के पहुँचने पर ढोल नगाड़ा के साथ माला पहनाकर अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह व प्रबंधक अमित कुमार ने भव्य स्वागत किया।

प्रतियोगिता में देश-विदेश के कुल 59 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। जिसमें ज्ञान-विज्ञान एवं तकनीकी तथा वैश्विक पर्यावरण संरक्षण विषय पर आधारित कुल 5 प्रतियोगिता थी।जिसमें श्रीलंका, नेपाल,रूस, मारिशस, बांगलादेश के विद्यालयों सहित महाराष्ट्र, पंजाब, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, बिहार और उत्तर प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया था।पूर्वांचल से सन शाइन पब्लिक स्कूल सहित सनबीम लहरतारा, आर्यन इन्टरनेशनल स्कूल वाराणसी, सनबीम स्कूल पीडीडीयू चंदौली

ने प्रतिभाग किया था। ज्ञान-विज्ञान एवं तकनीकी तथा वैश्विक पर्यावरण के संरक्षण हेतु कुल पाँच प्रतियोगिताएँ करायी गई। जिसमें सनशाइन पब्लिक स्कूल की टीम ने डिजिटल कॉर्मिक और ज्ञान विज्ञान और तकनीकी माडल की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका के नाटकीय मंचन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कुल पाँच प्रतियोगिताओं में 3 में ट्राफी जीत लिया।अन्तर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2022′ का ओवर ऑल चैम्पियनशिप की ट्राफी ‘सनशाइन विद्यालय की टीम में प्राची मौर्या कक्षा 11, तनिष्का सिंह कक्षा 9, आकृति मौर्या कक्षा 9, सृजन सिंह कक्षा 7 व लक्ष्य सिंह कक्षा 5 को मिला।प्रतियोगिता में बच्चों सिंह

लखनऊ गए शिक्षक जयप्रकाश सिंह व शिक्षिका पूनम सिंह ने बताया कि विद्यालय के बच्चों ने डंका बजाया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275