♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने कराया था मेंहदी व पेंटिंग प्रतियोगिता

दिलदार नगर (गाजीपुर) बुधवार को फुल्ली गांव में सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा पूर्व में आयोजित मेहंदी एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का प्रमाण पत्र वितरण किया गया। प्रतियोगिता में बच्चियों ने भाग लिया था। जिसमें बच्चियों को मेडल व प्रमाण पत्र वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में धीरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भेदभाव रहित समाज व आत्मनिर्भर भारत का सपना देखा था। आज हमे उनके विचार को आत्मसात करने की आवश्यकता है। बेटा बेटी का फर्क मिटा कर बच्चियों को अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में ट्रस्ट कार्य कर रहा है। विशिष्ट डा सुरेन्द्र पाण्डेय ने ट्रस्ट के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन अजय सिंह यादव व अध्यक्षता मोहम्मद तोहिद अंसारी ने किया। कार्यक्रम की शुरुवात, तत्पश्चात प्रमाण पत्र वितरण किया गया। सोनी कुमारी प्रथम, नम्रता यादव द्वितीय और राधा कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इलाके में राजनीति को लेकर गोलबन्दी और खींचतान गाँव के अंदरखाने तक है, स्थानीय नेताओं का दलप्रभाव भी असर डालने वाला है, पुलिस और प्रशासन के अफसरों, कर्मचरियों का रुतबा भी चौतरफा लहरा रहा है, थाना से लेकर तहसील तक पत्रकारों की पैठ भी काबिले तारीफ है पर एफ एम मेमोरियल, फूली, ज़मानियाँ, ग़ाज़ीपुर के बच्चे नेता, अफसर, कर्मचारी या पत्रकार नहीं, डाक्टर और वैज्ञानिक बनना चाहते हैं।
यह तथ्य उजागर हुआ बुधवार को एफएम मेमोरियल, फूली के परिसर में सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में। इस अवसर पर लेखक, पत्रकार, जनकवि धीरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव मुख्यअतिथि और समाजसेवी सुरेंद्र पांडेय खास मेंहमान के रूप में
उपस्थित थे।
समारोह की शुरुयात में मुख्यअतिथि धीरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने पांच बच्चों से प्रश्न किया कि आप क्या बनना चाहते हो? जवाब में सना अहमद खान, हिमांशु यादव, नीलेश यादव और काजल यादव ने कहा कि डाक्टर। अल्तमस खान ने खा कहा कि वैज्ञानिक। बच्चों के जवाब का सभी बच्चों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।
मेहंदी प्रतियोगिता में
सोनी कुमारी पुत्री जीतेंद्र राम को प्रथम, नम्रता यादव पुत्री राम दुलार यादव को द्वितीय, राधा कुमारी पुत्री सुनील कुमार पासवान को तृतीय, सौम्या सिंह यादव पुत्री मुकेश यादव को चतुर्थ, खुशबू कुमारी पुत्री दिनेश कुमार को पंचम, रुखसासर खातून पुत्री अकबर अंसारी छठवां, रोशनी कुमारी पुत्री उपेंद्र राय को सातवां और गुलशन यादव पुत्री रूहेल यादव को आठवां स्थान प्राप्त हुआ।
सोशल वेलफेयर ट्रस्ट और
एम एफ मेमोरियल, फूली, ग़ाज़ीपुर के मोहम्मद असलम, तौहीद अंसारी,
मोतीलाल वर्मा, अजय यादव, श्रीमती रीना प्रसाद, रौशन आरा, सरिता यादव, सरिता पसवान, ताहिरा सम्स, पूनम सिंह आदि की उपस्थिति में उपरोक्त बच्चों को मुख्यअतिथि धीरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने प्रमाण पत्र और पदक प्रदान किया तथा सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रार्थना की।
इस अवसर पर बच्चों को आशीर्वाद देते हुए मुख्यअतिथि धीरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव के कहा कि बच्चों के विकास के लिए तनाव मुक्त वातावरण जरूरी है। इसके लिए बच्चों से लगातार संवाद कर तनावमुक्त वातावरण देने की हर सम्भव कोशिश होनी चाहिए। उन्होंने बच्चों से कहा कि वह अपने मन के भीतर गूंज रहे संशय को दूर करने के लिए लगातार प्रश्न करें और गुरुजन इसका सहज भाव से उत्तर दें। इस कोशिश का सार्थक परिणाम नज़र आयेगा।
सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के मुख्यकर्ताधर्ता वसीम रज़ा में समारोह में शामिल सभी लोगों के प्रति इस अवसर पर आभार व्यक्त किया और कहा कि सतत जागरण ही सोशल वेलफेयर ट्रस्ट का मुख्य लक्ष्य है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275