♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

ए के इंटरनेशनल स्कूल मुहम्मदाबाद का वार्षिकोत्सव”उमंग 2022″धूम-धाम से सम्पन्न

 

वसीम रज़ा.मुहम्मदाबाद/ग़ाज़ीपुर। ए. के. इंटरनेशनल स्कूल मुहम्मदाबाद का चौथा वार्षिकोत्सव “उमंग 2022” का आयोजन स्कूल प्रांगण में 20 नवम्बर को बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया. जो सायं 4 बजे से प्रारम्भ होकर देर रात्रि तक चलता रहा. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सपना सिंह थी. कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती सपना सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया जिनके साथ विद्यालय की निदेशिका श्रीमती कहकशां बेगम, प्रिंसीपल अभिषेक राय, नवीद नेहाल खान, ज़ारा नेहाल खान और मैनेजर नेहाल खान मौजूद थे। स्कूल की निदेशिका ने मुख्य अतिथि को बुके भेंट किया तो वहीं ज़ारा नेहाल खान ने अंग वस्त्रम और नेहाल खान ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की प्रस्तुति में कक्षा एक से लेकर बारहवीं तक के बच्चों ने भाग लिया था. बच्चों ने मनमोहक नृत्य, कॉमेडी, नाटक, गाना और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण किया था. जिसमें पुलवामा अटैक, आर्मी और बॉर्डर से संबंधित गाने, छोटे छोटे बच्चों के रंग बिरंगे पोशाक में डांस ने सभी दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया था। बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया और कार्यक्रम में छात्र व छात्राओं ने स्वागत गान‚ नृत्य व विभिन्न वाद यंत्रों के समागम से प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम दर्शको को भाव विभोर कर दिया वही नाटक के द्वारा पर्यायवरण को बचाने व व्यंग के माध्यम समाज में व्याप्त बुराईयों पर जोरदार चोट किया। मुख्य अतिथि सपना सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभा को निखारने व बेहतर शिक्षा के द्वारा बच्चों को उच्च शिखर पर पहुँचाने के लिए विद्यालय प्रबन्धन बधाई का पात्र है। बच्चों को अभिरुचि के अनुसार शिक्षा प्रदान करना विद्यालय का दायित्व है और इसका निर्वहन विद्यालय ने बखूबी ढंग से किया है

बच्चों द्वारा नाटक के माध्यम से पर्यायवरण को बचाने तथा धर्मांधता पर व्यंग समाज में व्याप्त विसंगतियों को प्रदर्शित करता है। बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम उनकी उन्नत प्रतिभा को प्रदर्शित किया तो चित्रकला के द्वारा बच्चों ने पर्यायवरण, ज्ञान-विज्ञान सहित जीवन के वास्तविकता का दर्शन कराया। कार्यक्रम में विभिन्न वाद यत्रों की जुगल बंदी के माध्यम से छोटे-छोटे बच्चों ने देश की बहुरंगी छवि को निखार कर प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य अभिषेक राय ने कार्यक्रम की सफलता के लिये स्कूल के अघ्यापक एवं कर्मचारियों, टीम के सम्मानित सदस्यों तथा आयोजन समिति के लोगों के सहयोग की भूरी-भूरी प्रशंसा की है. तथा आये हुए सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275