♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

शौचालय का हुआ लोकार्पण

मोहन तिवारी
गाजीपुर। नगर पालिका परिषद, गाजीपुर द्वारा विकास कार्यों के लोकार्पण का सिलसिला लगातार जारी है। नगर पालिका ने कचहरी स्थित 10 सीटर सार्वजनिक शौचालय व 4 सीटर मूत्रालय जिसमें एक दिव्यांगजन के लिए भी बना है, लगभग 11 लाख की लागत का लोकार्पण न.पा.परिषद की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता व राजकीय सिटी इण्टर कालेज के पूर्व प्रवक्ता व्यासमुनि राय द्वारा किया गया। विदित है कि एक दिन पूर्व भी लंका मैदान के रामजानकी मंदिर के पास 3 सीटर शौचालय व 2 सीटर मूत्रालय का भी लोकार्पण किया गया है। इस अवसर सरिता अग्रवाल ने बताया कि कचहरी के समीप 10 सीटर शौचालय, 4 सीटर मूत्रालय, बाथरूम के अतिरिक्त दिव्यांगजनों के सुविधा हेतु भी शौचालय बनाया गया है। नगर पालिका लगातार विकास कार्यों का लोकार्पण कर रही है और हम सब नगर की जनता को मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने हेतु कृत संकल्पित हैं। व्यासमुनि राय ने बताया कि नगर पालिका की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल अपने सभासदों को साथ लेकर लगातार विकास कार्य के प्रति बेहद गंभीरता से लगी हुयी है और शासन का मूलमंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास को जमीन पर उतारने का काम किया है और नगर का चहुंमुखी विकास किया है।
पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने नगर के विकास कार्यों की चर्चा करते हुए सड़क, गली, शौचालय, आर.ओ.वाटर प्लान्ट, कुओं का सौन्दर्यीकरण, घाटों पर महिलाओं के वस्त्र बदलने हेतु चेंजिंग रूम, ओवर हैण्ड टंकियों की सफाई-रंगाई-पोताई, प्रत्येक चैराहा, तिराहे पर दिशा निर्देशन बोर्ड आदि कार्य के बारे में अवगत कराया। इस अवसर पर श्री रासबिहारी राय, संतोष जायसवाल, विश्वप्रकाश अकेला, मनोज बिन्द, गुलाम कादिर राइनी, सोमेश मोहन राय, नफीस अहमद, रूपक तिवारी ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता एवं संचालन अजय गुप्ता (सोनू) ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से न.पा. अवर अभियन्ता विवेक बिन्द, एस.आई.एहसान आलम, नगर महामंत्री अजय कुशवाहा, हेमन्त त्रिपाठी, सभासद व प्रतिनिधि धीरेन्द्र यादव, अमरनाथ दुबे, दिग्विजय पासवान, संजय राम, सोमेश मोहन, अजय राय दारा, रूपक तिवारी, नेहाल अहमद, नन्हें खाँ, कमलेश श्रीवास्तव, कमलेश बिन्द, सुशील वर्मा, सहबान अली, कुँवर बहादुर सिंह, विनोद कुशवाहा के अलावा पारस बिन्द, अभिनव सिंह, निखिल राय, ऋषभ राय, हर्षित सिंह, गौरव श्रीवास्तव, लाले यादव, बब्लू जायसवाल, संतोष राय, संजय चौरसिया, नवनीत सिंह, प्रमोद गुप्ता, संतोष पाठक, हर्षजीत सिंह, योगेश शुक्ला, विरेन्द्र चैहान, सुनील वर्मा, रमेश कुशवाहा, रामकरण कुशवाहा आदि उपस्थित है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275