♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर हुआ ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक

 

ग़ाज़ीपुर। जनपद गाजीपुर सहित 19 जनपदों में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 12 मई से 27 मई तक चलाया जाएगा।  जिसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहमदाबाद पर ब्लॉक टास्क फोर्स की एक बैठक बीडियो अनुराग राय की अध्यक्षता में किया गया। आगामी फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम पर चर्चा किया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ आशीष राय ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम जो 12 मई से 27 मई तक चलना है उसको लेकर आज ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक की गई। जिसमें टास्क फोर्स में शामिल सभी लोगों को इस दौरान कौन-कौन से कार्य करने हैं इसके बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। उन्होंने बताया कि उनके ब्लॉक में 275 टीम के लिए 45 सुपरवाइजर एवं 5 आरआरटी टीम की निगरानी में एल्बेंडाजोल और डी आई सी की गोली खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि एमडीए कार्यक्रम के तहत दो तरह की दवा डीईसी और एल्बेंडाजोल खिलाया जाना है। जो 2 साल से ऊपर सभी को देना है साथ ही उन्होंने बताया कि इस दवा को 2 साल से नीचे के बच्चों और गर्भवती महिलाओं के साथ ही गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों को यह दवा नहीं खिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए डीसीसी की बैठक कराई जा चुकी है । वहीं पिछले दिनों नाइट ब्लड सर्वे कार्यक्रम चलाया गया था ।जिसमें मरीजों का जांच किया गया। फाइलेरिया एक बार आपके शरीर पर असर नहीं दिखाता है। यह बीमारी धीर-धीरे आपके पूरे शरीर पर असर दिखाता है। इसकी शुरुआत ऐसे होती है कि आपके शरीर के अंग जैसे पैर, स्तन, हाथ, मुंह सूज जाते हैं। फाइलेरिया रोग, जिसे हाथी पांव या फील पांव भी कहते हैं, में अक्सर हाथ या पैर बहुत ज्यादा सूज जाते हैं। इसके अलावा फाइलेरिया रोग से पीड़ित व्यक्ति के कभी हाथ, कभी अंडकोष, कभी स्तन आदि या कभी अन्य अंग भी सूज सकते हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275