♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहम्मदाबाद के आदेश पर चार वारंटी गिरफ्तार 

न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहम्मदाबाद के आदेश पर चार वारंटी गिरफ्तार

गाजीपुर 24 अप्रैल पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के कुशल निर्देशन मे जनपद में हो रहे अपराध को रोकने हेतु अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी के कुशल निर्देशन में व मा0 न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट मु0बाद गाजीपुर के आदेशानुसार निर्गत वारण्ट मे अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु दिनांक 24.4.2022 व0उ0नि0 राजीव कुमार त्रिपाठी मय हमराह उ0नि0 संतोष कुमार यादव, हे0का0 गुलाब मौर्या, का0 चन्दन पासवान, का0 सत्यप्रकाश यादव, पीआरडी विजयशंकर के वास्ते रोकने जुर्म जरायम व शान्तिव्यवस्था हेतु थाना स्थानीय से रवाना होकर मा0 न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट मु0बाद गाजीपुर कक्ष सं0 1 द्वारा फौजदारी वाद 90 सन् 21 धारा 323/504/506 आईपीसी बनाम श्रद्धा के वारण्ट की तामिला हेतु वारण्टी उमाशंकर लाल पुत्र गनेश लाल निवासी ग्राम बालापुर थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर के घर पहुंचा जहां ज्ञात हुआ कि वारण्टी उमाशंकर उपरोक्त घर पर मौजूद मिले जिन्हे कारण गिरफ्तारी बताकर समय करीब 22.20 हिरासत पुलिस मे लिया गया पुनः मै व0उ0नि0 मय हमराहियान मा0 न्यायालय स्पेशल जज एससी/एसटी पीए एक्ट गाजीपुर द्वारा निर्गत वारण्ट परिवाद सं0 50/2020 बनाम धर्मराज अभिषेक राय मे वारण्टी अभिषेक राय पुत्र उपेन्द्र गोड़ निवासी ग्राम परसा थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर उपरोक्त के घर पहुँचा जहाँ पर वारण्टी अपने घर पर मौजूद मिला जिसे कारण गिरफ्तारी बताकर समय करीब 22.40 बजे गिरफ्तार कर हिरासत पुलिस मे लिया गया पुनः मै व0उ0नि0 मय हमराहियान मा0 न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट मु0बाद गाजीपुर कक्ष सं0 1 द्वारा फौजदारी वाद 540 सन् 20 धारा 147/323/504/506/452/427 आईपीसी बनाम आयुष उर्फ अतुल के वारण्ट की तामिला हेतु वारण्टीगण 1.विकास पुत्र मिश्री कुशवाहा निवासी ग्राम बखारीपुर थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर 2.विरेन्द्र पुत्र सरजू निवासी ग्राम बखारीपुर थाना मु0बाद जनपद गाजीपुर के घर ग्राम बखारीपुर पहुचा जहाँ पर वाराण्टीगण विकास व विरेन्द्र उपरोक्त घर पर मौजूद मिले जिन्हे कारण गिरफ्तारी बताकर समय करीब 23.15 बजे हिरासत पुलिस मे लिया गया उपरोक्त वारण्टीगण के गिरफ्तारी के समय परिजन उपस्थित थे जिन्हे गिरफ्तारी से अवगत कराया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275