♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मऊ में तीन करोड़ 21 लाख की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण किया प्रभारी मंत्री ने

रामानंद मिश्रा ब्यूरो मऊ

मऊ 4 दिसंबर नगर पंचायत कोपागंज में 3 करोड़ 21 लाख की लागत से विभिन्न परियोजनाओं के कार्यों के शिलापट्टों का लोकार्पण *प्रभारी मंत्री सुरेश पासी* ने करते हुए कहा कि देश और प्रदेश की सरकार सबका साथ सबका विश्वास के साथ काम कर रही है इस दौरान प्रभारी मंत्री ने नगर क्षेत्र में तीन परियोजनाओं का सौगात देते हुए शासन द्वारा चयनित नगर पंचायत कोपागंज में कूड़े से निजात दिलाने के लिए कूड़े के प्लांट लगाने मिनी स्टेडियम और नगर वासियों को मैरिज हाल बनाए जाने की घोषणा करते करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इसके लिए नगर पंचायत कोपागंज को चयनित किया गया है।

 

प्रभारी मंत्री ने कहा की प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान जनपद में विकास की धारा बहाई है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे बनाकर जहां लोगों को बड़े शहरों से जोड़ा गया वही जनपद की सड़कों को गड्ढा मुक्त किया गया।

 

प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार सबका साथ- सबका विश्वास के साथ आगे बढ़ रही है।

 

कहा कि 2022 तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी को पक्के आवास दिए जाएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना से कोई भी हितार्थी वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने कहा की लॉकडाउन के दौरान सरकार ने रेहड़ी पटरी और अस्थाई दुकानदारों को कम ब्याज दर पर दस हजार के ऋण देकर उनकी रोजी रोटी फिर से पटरी पर लाने की मदद की और जरूरत पड़ेगी तो सरकार फिर रेहड़ी पटरी वालों को कम ब्याज दर पर कर्ज देगी ।

 

प्रभारी मंत्री ने कहा कि एक बार फिर प्रदेश में भाजपा भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है । *इस अवसर पर मऊ जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज कुमार राय, मुहम्मदाबाद गोहना के विधायक श्रीराम सोनकर ,घोसी क्षेत्र के विधायक विजय राजभर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता , नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि हेलाल अहमद अंसारी, वरिष्ठ भाजपा नेता धीरेन्द्र नाथ सिंह ,बीजेपी के गोरखपुर क्षेत्रीय मंत्री अखिलेश तिवारी , सपा नेता मोहम्मद अरशद , नेसार मेहंदी, मनोज सोनकर ,मनोज जायसवाल, रविशंकर मद्धेशिया ,डॉ अजय कुमार यादव , मोहम्मद शाहिद* समेत काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275