♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

यातायात नियमो का पालन कर अनावश्यक होने वाले जाम से बचेे- रामबदन सिंह

मोहन तिवारी

गाजीपुर। यातायात माह नवंबर 2021 का शुभारंभ जिलाधिकारी एमपी सिंह ने पुलिस कार्यालय पर फीता काटकर सोमवार को किया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर यातायात रैली को रवाना किया। पुलिस कर्मी लोगों में पम्पलेट का वितरण कर यातायात के प्रति जागरूक करते रहेे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने लोगों से यातायात नियमों की पालन करने की अपील की और बताया कि यातायात नियमों का पालन कर एक तरफ जहां आप अनावश्यक जाम से छुटकारा पा सकते है और हम खुद सुरक्षित रहेंगे, वहीं परिवार भी सुरक्षित रहेगा। चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाए। बिना हेलमेट के कदापि बाइक न चलाये,। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने कहा कि सर्वाधिक मौत सड़क दुर्घटनाओं में हो रही हैं। इसलिए चालक यातायात नियमों का हर हाल में पालन करे। खासतौर पर दोपहिया चालक हेलमेट लगाकर ही चलें और यातायात नियमो का पालन करते हुए अपने लेन में चलकर अनावश्यक होने वाले जाम से बचे। यातायात प्रभारी अजय सिंह कसाना ने बताया कि पुलिस से आफिस प्रारंभ हुई जागरूकता रैली ओपियम फैक्ट्री, महुआबाग, मिश्रबाजार, लालदरवाजा, चीतनाथ, नखास, तुलसिया का पुल, एमएच इंटर कालेज रौजा, विशेश्वरगंज होते हुए लंका पहुंची। इस दौरान लोगो में पम्पलेट का वितरण कर यातायात के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंनेे लोगो से अपील किया कि यातायात पुलिस कर्मियों का सहयोग करें। वाहन चलाते समय नियमों, चिन्हों एवं संकेतों का पालन करें। बिना सीट बेल्ट लगाए चार पहिया वाहन न चलाए। काली फिल्म और हूटर का प्रयोग न करें। वाहन चलाते समय 10 मीटर की दूरी बनाए रखे। बच्चों को वाहन चलाने के लिए प्रेरित न करें। 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को बिना लाइसेंस का गाड़ी चलाने के लिए प्रेरित न करें। वाहन चलाने के लिए लाइसेंस का होना जरूरी है। पुल व मोड़ पर गाड़ी ओवरटेक न करें। शराब पीकर वाहन न चलाए। सावधानी से सड़क पार करें व सदैव सड़क के बाई ओर चलें। वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें। दो पहिया वाहन में तीन सवारी कदापि न चलें। स्कूली वाहन यातायात मानक के अनुसार ही संचालित हो। श्री सिंह ने बताया कि यातायात जागरूकता अभियान लगातार 30 नवंबर तक चलेगा। इस दौरान प्रचार-प्रसार के साथ ही जगह-जगह कैम्प आयोजित कर लोगों को यातायात के प्रति जागरूक किया जाएगा। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर गोपीनाथ सोनी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजधारी चौरसिया, क्षेत्राधिकारी सदर ओजस्वी चावला सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मी मौजूद थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275