♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मनाया गया सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन

गाजीपुर 31 अक्टूबर 2021, लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्टूबर को ‘‘राष्ट्रीय अखण्डता दिवस‘‘ के रूप धूम-धाम से मनाया गया। नेहरू युवा केन्द्र गाजीपुर एवं पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय एकता दिवस के अन्तर्गत ‘‘रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने  राष्ट्रीय एकता दिवस की सभी को  शपथ दिलाई।  तत्पश्चात प्रातः 08 बजे पुलिस लाईन  से ‘‘रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी एम पी सिंह एवं पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। ‘‘रन फॉर यूनिटी दौड़ में पुलिस अधीक्षक, नेहरू युवा केन्द्र के वेलेन्टियर, महिला आरक्षी, सम्मिलित हुए जो पुलिस लाईन परिसर से शुरू होकर विकास भवन चौराहा होते हुए सिचाई विभाग, राईफल क्लब कलेक्ट्रेट होते हुए पुनः पुलिस लाईन  पर आकर समाप्त हुआ। जिलाधिकारी ने लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस पर समस्त जनपदवासियो को हार्दिक बधाई दी। उन्होने कहा सरदार बल्लभ भाई पटेल ने भारत राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने का प्रयत्न किये है उसी को यादगार को बनाने के लिए आज जनपद में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिससे निश्चित तौर पर देश की एकता को मजबूती मिलेगी तथा देश के लोगो के दिलो मे एक राष्ट्र के प्रति जज्बा जगेगा। पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने कहा कि आज इस महान पर्व पर अपने कार्य क्षेत्र में जो  संकल्प लिये है उसे अपने आचरण में केवल आज ही नही बल्कि पूरे जीवन तक आत्मसात करें तथा निर्भिक होकर ऐसा आचरण करें जो देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण के काम आये।इस अवसर पर 10 विजेता  प्रतिभागियों जिसमें प्रिती वर्मा प्रथम, अलका वर्मा द्वितीय, सर्मीला देवी तृतीय, को पुरस्कार से सम्मानित किया गया, शेष 07 प्रतिभागियों को सांत्वना  पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एस पी सिटी गोपी नाथ सोनी, एस पी ग्रामीण राजधारी चौरसिया, क्षेत्राधिकारी सदर ओजस्वी चावला, सी ओ लाईन गौरव कुमार, आर.आई.लाईन राजाराम यादव, नेहरू युवा केन्द्र के सुभाष प्रसाद  एंव कर्मचारी उपस्थित थे।


इसी क्रम मे आज जिला सचिवालय में अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अरूण कुमार सिंह ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन संघर्षाे एवं कार्याे के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए उनके दिये गये मार्ग दर्शन पर चलने को कहा । इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के कर्मचारी , तथा सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275