♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वावधान में महान क्रांतिकारीयों का सम्मान

गाजीपुर 26अक्टूबर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वावधान में महान क्रांतिकारी,निडर और निष्पक्ष पत्रकार और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गणेश शंकर विद्यार्थी जी की जयंती पर सरजू पांडे पार्क में माल्यार्पण कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी आयोजित हुई ‌।

 

गोष्ठी आरंभ होने के पूर्व महासभा के सभी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए देश की एकता और अखंडता तथा आजादी की रक्षा करने का संकल्प लिया ।

इस अवसर पर जनपद के दो वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रकाश श्रीवास्तव और विजय प्रकाश श्रीवास्तव को महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव और महामंत्री अजय कुमार श्रीवास्तव ने प्रशस्ति पत्र,अंगम् वस्त्रम् प्रदान कर एवं माल्यार्पण कर महासभा की तरफ से पत्रकारिता के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया ।

महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव ने गणेश शंकर विद्यार्थी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह एक महान क्रांतिकारी, निडर और निष्पक्ष पत्रकार, समाजसेवी और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे । भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में उनका नाम अजर-अमर है । वह एक ऐसे पत्रकार थे जिन्होंने अपनी लेखनी की ताकत से भारत में अंग्रेजों की नींद उड़ा दी थी । इस महान स्वतंत्रता सेनानी ने अपनी कलम और वाणी के साथ साथ महात्मा गांधी के अहिंसावादी विचारों और क्रान्तिकारियों को समान रूप से समर्थन और सहयोग दिया ।अन्याय और जुल्म के खिलाफ आवाज बुलंद करना ही उनके जीवन का सर्वोच्च उद्देश्य था ।उनका जीवन हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत है ।

इस विचार गोष्ठी में मुख्य रूप से मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव, सुरेश चंद्र श्रीवास्तव,वेद प्रकाश श्रीवास्तव,विजय प्रकाश श्रीवास्तव, राजेंद्र अस्थाना, सन्तोष श्रीवास्तव, चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, शैल श्रीवास्तव, मोहनलाल श्रीवास्तव,परमानन्द श्रीवास्तव, अश्वनी कुमार श्रीवास्तव,अमर सिंह राठौर, कमल प्रकाश श्रीवास्तव,संदीप वर्मा, नन्हें,विभा पाल, गोपाल श्रीवास्तव एड.,अजय कुमार भारती, अमेरिका यादव आदि उपस्थित थे । इस विचार गोष्ठी की अध्यक्षता महासभा के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार श्रीवास्तव एवं संचालन जिला महामंत्री अजय कुमार श्रीवास्तव ने किया ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275