♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

ऐसा क्या गाजीपुर के खिलाड़यों ने दिल्ली में बजाया डंका

मेडल व प्रस्सति पत्र के साथ खिलाड़ी।

गाजीपुर (अभिषेक श्रीवास्तव) : कौन कहता है कि आसमां में सुराख नहीं हो सकता, एक पत्थर तो तबीयत से उछालो यारों…! इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया है दिल्ली में 20 से 22 अक्टूबर को हुए राष्ट्रीय ग्रेपलिंग रेसलिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किये गाजीपुर के तीन खिलाड़ियों ने ।इन खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत की बदौलत मेडल जीतकर जनपद का नाम रौशन तो किया ही साथ ही दिल्ली में अपने प्रतिभा का लोहा भी मनवाया।रविवार को दिल्ली से पहुंचे खिलाड़ियों का ग्रामीणों व खेल प्रेमियों ने दिलदारनगर रेलवे स्टेशन व गांव में माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
कोच नीलेश यादव ने बताया कि दिल्ली में राष्ट्रीय ग्रेपलिंग रेसलिंग में देश के सभी राज्यों से 1800  पहलवान भाग लिए थे जिसमे उत्तर प्रदेश से 154 खिलाड़ी में गाजीपुर जनपद से 8 खिलाड़ी चयनित होकर इस प्रतियोगिता में भाग लिए।लेकिन तीन खिलाड़ी जिसमे विशाल प्रजापति ने 42 किलो भार वर्ग में खेलते हुए छत्तीसगढ़ के खिलाड़ी राहुल को हरा कर क्वाटर फाइनल में पहुंचा उसके बाद सेमीफाइनल में गोआ के खिलाड़ी देव को हरा कर फाइनल में जगह बनाया और फाइनल में हरियाणा के खिलाड़ी शिवम तोमर को हरा कर पूरे भारत में प्रथम आकर गोल्ड मेडल झटका।वही 62 किलोभार भार वर्ग में प्रशांत गुप्ता ने क्वाटर फाइनल में उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी प्रमोद कुमार को हरा कर सेमी फाइनल में जगह बनाया और हरियाणा के खिलाड़ी राजशेखर को हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया और फाइनल में तमिलनाडु के खिलाड़ी से हार कर कांस्य पदक पर ही संतुष्ट होना पड़ा।वही शिखा यादव ने क्वाटर फाइनल में पांडिचेरी के खिलाड़ि साइना को हरा दी और पंजाब के ईसा ठाकुर को हरा कर सेमीफाइनल में जगह बना ली लेकिन फाइनल में चोट के कारण केरल की खिलाड़ी ऐ भगवती से हार गई जिससे उनको कांस्य पदक से संतुष्ट होने पड़ा।इन तीनों खिलाड़ियों ने 13 से 15 सितंबर को बागपत में  शिखा यादव व विशाल प्रजापति ने गोल्ड और प्रशांत गुप्ता सिल्वर जीत कर अपना चयन राष्ट्रीय ग्रेपलिंग रेसलिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ था।ग्रेपलिंग कमेटी ऑफ गाजीपुर के सभी पदाधिकारियों द्वारा खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की कामना की।स्वागत करने वालों में भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित जयसवाल,कैप्टन सुब्बा यादब, कैप्टन विजयशंकर यादव,डॉ बच्चा पाठक , पूर्व प्रधान पप्पू यादव ,हीरालाल भारती,दशरथ प्रजापति ,संतोष यादव, मदन गुप्ता ,सुनील गुप्ता, रवि गुप्ता, प्रेम गुप्ता  इत्यादि लोग मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275