♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

नगर पंचायत को आदर्श बनाया, यदि जनता मेरे कार्यों से संतुष्ट है तो मुझे अवश्य वोट देगी— अविनाश चंद्र

दिलदारनगर गाज़ीपुर |  नगर पंचायत दिलदारनगर के युवादिलदारनगर गाज़ीपुर नगर पंचायत दिलदारनगर के युवा अध्यक्ष अविनाश चंद जयसवाल ने , आर्यावर्त भारत news24.com एवं गाजीपुर रिपोर्टर डॉट कॉम के प्रधान संपादक वेद प्रकाश श्रीवास्तव से एक भेट में बताया कि 2017 में निर्दल उम्मीदवार के रूप में नगर पंचायत का चुनाव लड़ रहा था अंदर एक भाव था एक ललक थी की यदि मैं चुनाव जीता तो नगर का विकास करूंगा नगर पंचायत को आदर्श बनाऊंगा नगर के नागरिकों का प्यार मिला लोगों ने हम पर भरोसा किया मैंने चुनाव के दौरान जो जो वादा किया था उस उसे पूरा करने के लिए मैंने सोचा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ले मैं माननीय मनोज सिन्हा जी से मिला उनसे बातचीत हुई मैंने भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर लिया उनके स्नेहसे सहयोग से आशीर्वाद से प्रदेश सरकार द्वारा जो भी बजट मिला उस समय संतुष्ट हुआ कुछ सीमित बजट तो अवश्य था फिर भी मैंने चार करोड़ पर का विकास कार्य कराया उन दिनों सरैला रोड की स्थिति बहुत दयनीय थी नागरिकों को आने जाने में दिक्कत हो रही थी मैंने उसे मैंने उसे सीसी सड़क में तब्दील कर दिया पूरे बरसात में कहीं भी पानी नहीं लगा यही नहीं अन्य सड़कों गलियों में जहां बरसाते पानी लगता था उसमें अच्छा काम हुआ पूरे बरसात में कहीं भी पानी नहीं लगा हालांकि नगर से पानी निकासी एक जटिल समस्या है जो मेरे बस का नहीं है मैंने माननीय विधायक जी से कहा कि वे अपने स्तर से इसे कराएं उन्होंने प्रयास भी किया पर अभी तक कोई परिणाम सामने नहीं आया फिर भी वह लगी है नगर पंचायत अध्यक्ष अविनाश चंद कहते हैं लोग वोट देते हैं विकास के लिए तरक्की के लिए मैं अपने विकास के कार्यों से संतुष्ट हूं नगर के नागरिकों से पूछे तो बताएंगे कि वह मेरे कार्यों से संतुष्ट है या नहीं मैं चाहूंगा कि यदि मे रे विकास कार्यों से नगर की जनता संतुष्ट है तो वे मुझे वोट दें एक प्रश्न के जवाब में आगे कहते हैं मेरा मानना है कि प्रकाश से विकास होता है इसलिए पिछले पांच दशक में जो विद्युत के क्षेत्र में प्रकाश के क्षेत्र में कार्य नहीं हुआ वह मैंने किया और आज पूरा नगर पंचायत क्षेत्र प्रकाश से उजाला है सरकारी योजनाओं के अंतर्गत अनुसूचित जाति के लोगों को मैंने 160 आवास दिए नया नगर पंचायत भवन सभागार बनवाया कर्मकांड स्थल बनवाया समुदायिक सेंटर बनवाया इसके साथ ही नगर पंचायत का लगभग 4 बीघा जमीन कब्जे से निकाल कर बाहर कराया जिसमें विकास कार्य चल रहा है किंतु मेरे पूर्व के कार्यकाल में 90 से 70 करोड का कार्य हुआ प्रत्येक कार्य का डाटा के मेरे पास मौजूद है और समय आने पर जनता के सामने रखा जाएगा शिक्षा व स्वास्थ्य के संदर्भ में पूछे जाने पर अविनाश चंद ने कहा कि मुझे इस बात का कष्ट है 1956 का स्थापित राजकीय कन्या इंटर का भवन जर्जर को समाप्त हो गया है पढ़ाई लगभग नहीं के बराबर है जिसका निर्माण मेरे अधिकार क्षेत्र मैं नहीं है मैंने इसके लिए माननी या विधायिका जी से कहा इसे अवश्य कराया जाएगा सरकारी स्तर पर इसकी पैरवी कर रहे हैं मैंने भी विभागीय अधिकारियों एवं शिक्षा मंत्री को पत्र भी दिया है स्वास्थ सेंटर के लिए जमीन व्यवस्थित कर ली गई है शासन स्तर पर कार्य योजना बनाकर भेजा गया है स्वीकृत होते हैं या भी कार्य कराया जाएगा युवा नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि लगभग 4 साल के कार्यकाल में मैं अपने सीमित संसाधनों में सीमित बजट में जो विकास का कार्य कराया हूं उसे मैं संतुष्ट हूं मैं चाहूंगा कि मैं विकास कार्यों से यदि जनता खुश है संतुष्ट है तो वह मुझे अवश्य वोट देगी मैं माननीय मनोज सिन्हा जी का आभारी हूं जिनको समय-समय पर सहयोग देकर सरकार से बजट दिलाने में मदद की हालांकि बहुत अधिक पैसा नहीं मिला फिर भी मैं सीमित संसाधनों में जो विकास कार्य कराया है उसके लिए मैं सरकार अपने जनप्रतिनिधियों के प्रति कृतज्ञ हूं मैं इस बात को समझता हूं कि जनता विकास का काम करने के लिए और देती है अपने पैसा कमाने के लिए नहीं ईश्वर की कृपा से मुझे दाल रोटी की कमी नहीं है मैंने हमेशा पीड़ित मानवता की सेवा को को सामने रखा मेरे यहां जो भी कोई आवश्यक मंद गरीब आता है बेटी के विवाह के लिए चिकित्सा के लिए तो मैं भरपूर उसकी मदद करता हूं यह मानवी कार मेरा निरंतर चलता रहेगा कोई भी व्यक्ति मुझे कहीं भी खोजे उसकी मदद करने के लिए मैं तैयार हूं यह एक मानवीय कार्य है मैं जब नगर पंचायत का अध्यक्ष नहीं चुना गया था उसके बहुत पहले से मैं यह मानवीय कार्य सेवा करता चला आ रहा हूं सैकड़ों लोग हैं जिन्हें मैं चिकित्सा के लिए बेटी के विवाह के लिए सामग्री पैसा देता हूं की मदद करता हूं और मुझे बड़ा ही तृप्ति मिलती है मुझे बहुत संतोष मिलता है अध्यक्ष अविनाश चंद जयसवाल ने इंडिया पब्लिक खबर के जिला ब्यूरो चीफ वेद प्रकाश श्रीवास्तव को एक साक्षात्कार में बताया कि 2017 में निर्दल उम्मीदवार के रूप में नगर पंचायत का चुनाव लड़ रहा था अंदर एक भाव था एक ललक थी की यदि मैं चुनाव जीता तो नगर का विकास करूंगा नगर पंचायत को आदर्श बनाऊंगा नगर के नागरिकों का प्यार मिला लोगों ने हम पर भरोसा किया मैंने चुनाव के दौरान जो जो वादा किया था उस उसे पूरा करने के लिए मैंने सोचा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ले मैं माननीय मनोज सिन्हा जी से मिला उनसे बातचीत हुई मैंने भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर लिया उनके स्नेहसे सहयोग से आशीर्वाद से प्रदेश सरकार द्वारा जो भी बजट मिला उस समय संतुष्ट हुआ कुछ सीमित बजट तो अवश्य था फिर भी मैंने चार करोड़ पर का विकास कार्य कराया उन दिनों सरैला रोड की स्थिति बहुत दयनीय थी नागरिकों को आने जाने में दिक्कत हो रही थी मैंने उसे मैंने उसे सीसी सड़क में तब्दील कर दिया पूरे बरसात में कहीं भी पानी नहीं लगा यही नहीं अन्य सड़कों गलियों में जहां बरसाते पानी लगता था उसमें अच्छा काम हुआ पूरे बरसात में कहीं भी पानी नहीं लगा हालांकि नगर से पानी निकासी एक जटिल समस्या है जो मेरे बस का नहीं है मैंने माननीय विधायक जी से कहा कि वे अपने स्तर से इसे कराएं उन्होंने प्रयास भी किया पर अभी तक कोई परिणाम सामने नहीं आया फिर भी वह लगी है नगर पंचायत अध्यक्ष अविनाश चंद कहते हैं लोग वोट देते हैं विकास के लिए तरक्की के लिए मैं अपने विकास के कार्यों से संतुष्ट हूं नगर के नागरिकों से पूछे तो बताएंगे कि वह मेरे कार्यों से संतुष्ट है या नहीं मैं चाहूंगा कि यदि मे रे विकास कार्यों से नगर की जनता संतुष्ट है तो वे मुझे वोट दें एक प्रश्न के जवाब में आगे कहते हैं मेरा मानना है कि प्रकाश से विकास होता है इसलिए पिछले पांच दशक में जो विद्युत के क्षेत्र में प्रकाश के क्षेत्र में कार्य नहीं हुआ वह मैंने किया और आज पूरा नगर पंचायत क्षेत्र प्रकाश से उजाला है सरकारी योजनाओं के अंतर्गत अनुसूचित जाति के लोगों को मैंने 160 आवास दिए नया नगर पंचायत भवन सभागार बनवाया कर्मकांड स्थल बनवाया समुदायिक सेंटर बनवाया इसके साथ ही नगर पंचायत का लगभग 4 बीघा जमीन कब्जे से निकाल कर बाहर कराया जिसमें विकास कार्य चल रहा है किंतु मेरे पूर्व के कार्यकाल में 90 से 70 करोड का कार्य हुआ प्रत्येक कार्य का डाटा के मेरे पास मौजूद है और समय आने पर जनता के सामने रखा जाएगा शिक्षा व स्वास्थ्य के संदर्भ में पूछे जाने पर अविनाश चंद ने कहा कि मुझे इस बात का कष्ट है 1956 का स्थापित राजकीय कन्या इंटर का भवन जर्जर को समाप्त हो गया है पढ़ाई लगभग नहीं के बराबर है जिसका निर्माण मेरे अधिकार क्षेत्र मैं नहीं है मैंने इसके लिए माननी या विधायिका जी से कहा इसे अवश्य कराया जाएगा सरकारी स्तर पर इसकी पैरवी कर रहे हैं मैंने भी विभागीय अधिकारियों एवं शिक्षा मंत्री को पत्र भी दिया है स्वास्थ सेंटर के लिए जमीन व्यवस्थित कर ली गई है शासन स्तर पर कार्य योजना बनाकर भेजा गया है स्वीकृत होते हैं या भी कार्य कराया जाएगा युवा नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि लगभग 4 साल के कार्यकाल में मैं अपने सीमित संसाधनों में सीमित बजट में जो विकास का कार्य कराया हूं उसे मैं संतुष्ट हूं मैं चाहूंगा कि मैं विकास कार्यों से यदि जनता खुश है संतुष्ट है तो वह मुझे अवश्य वोट देगी मैं माननीय मनोज सिन्हा जी का आभारी हूं जिनको समय-समय पर सहयोग देकर सरकार से बजट दिलाने में मदद की हालांकि बहुत अधिक पैसा नहीं मिला फिर भी मैं सीमित संसाधनों में जो विकास कार्य कराया है उसके लिए मैं सरकार अपने जनप्रतिनिधियों के प्रति कृतज्ञ हूं मैं इस बात को समझता हूं कि जनता विकास का काम करने के लिए और देती है अपने पैसा कमाने के लिए नहीं ईश्वर की कृपा से मुझे दाल रोटी की कमी नहीं है मैंने हमेशा पीड़ित मानवता की सेवा को को सामने रखा मेरे यहां जो भी कोई आवश्यक मंद गरीब आता है बेटी के विवाह के लिए चिकित्सा के लिए तो मैं भरपूर उसकी मदद करता हूं यह मानवी कार मेरा निरंतर चलता रहेगा कोई भी व्यक्ति मुझे कहीं भी खोजे उसकी मदद करने के लिए मैं तैयार हूं यह एक मानवीय कार्य है मैं जब नगर पंचायत का अध्यक्ष नहीं चुना गया था उसके बहुत पहले से मैं यह मानवीय कार्य सेवा करता चला आ रहा हूं सैकड़ों लोग हैं जिन्हें मैं चिकित्सा के लिए बेटी के विवाह के लिए सामग्री पैसा देता हूं की मदद करता हूं और मुझे बड़ा ही तृप्ति मिलती है मुझे बहुत संतोष मिलता है

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275