♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

छात्र संसद तथा कन्या भारती के पदाधिकारियो ने किया शपथ ग्रहण

मोहन तिवारी

गाजीपुर। विद्यालय के छात्र छात्राओं में चहुमुखी विकास को लेकर नगर के माधव सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल प्रकाशनगर ने अपने विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता के विकास के लिए प्रत्येक वर्ष विद्यालय में भारतीय संविधान के प्रति आदर संस्कार जागृत करने के लिए संसद का निर्माण करती है और इसमें मनोनीत किये गये छात्र छ़ात्राओं को उनमे दायित्व का बोध कराने के लिए उनका विधिवत शपथ ग्रहण कराकर उन्हे दायिव्त सौपा जाता है जो एक वर्ष के लिए होता है। इसी कार्यक्रम के तहत बुधवार को विद्यालय के सभागार में संसद के मनोनीत पदाधिकारियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। कार्यक्रम का शुभारंम मुख्य अतिथि डॉ श्रीकांत पाण्डेय प्रवक्ता पीजी कालेज, ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन तथा पुष्पार्चन किया तत्पश्चात छात्र संसद प्रमुख आचार्य मनोज कुमार श्रीवास्तव ने अतिथि परिचय कराये और अतिथि बन्धुओं का स्वागत किया। संजय पाण्डेय प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा, छात्र संसद के प्रधानमंत्री अभिषेक पाण्डेय, सेनापति यशराज जयसवाल, उप सेनापति मानवेंद्र, न्यायधीश शशांक तिवारी तथा कन्या भारती की प्रधानमंत्री बहन साक्षी दुबे, उप प्रधानमंत्री चांदनी, सेनापति दीपांजलि, उप सेनापति अंजली, न्यायाधीश आयुषी तथा अधिवक्ता कृतिका एवं समृद्धि को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा छात्रों को अपने दायित्व का ईमानदारी से पालन करने की शिक्षा दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता रंजिता सिंह, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना ने किया, महिला सशक्तिकरण “मिशन शक्ति के बारे में विद्यालय के बच्चों को जागरूक किया और महिलाओं के सुरक्षा व छात्राओं को अपनी सुरक्षा के प्रति सतर्क रहते हुए जागरूक नागरिक दाचित्व के निर्वहन पर जोर दिया, इसके लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी और मुख्यमंत्री हेल्पलाईन 1076, चाइल्ड हेल्पलाईन 1098, डायल 112 जैसे सेवाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।

प्रधानाचार्य संजय पाण्डेय ने बताया कि हमारे विद्यालय का एक अनुशासन विद्या भारती द्वारा संचालित होता है जिसमें बच्चों में चहुमुखी विकास के लिए पठन पाठन के साथ साथ अतिरिक्त गतिविधियों के माध्यम से बच्चों में सर्वागीण विकास कराया जाता है जिसमें संसद का निर्माण, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद का आयोजन, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाता है। इस प्रतियोगिता के अच्छे परिणाम प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को प्रदेश स्तर पर व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर मिलता है और विद्याभारती की तरफ से उन्हे पुरस्कृत किया जाता है। जिससे आगे चलकर यही बच्चें एक अच्छे समाज का निर्माण कर सके। इस अवसर पर भैया बहनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम का संचालन नीलिमा मिश्रा ने किया। आभार ज्ञापन वरिष्ठ आचार्य विनोद तिवारी के द्वारा किया गया अंत में कल्याण मन्त्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार एवं अभिभावक समेत समाज के अनेक गणमान्य बन्धु उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275