♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

*नये आरटीओ की पदस्थापा के बावजूद नहीं बदली व्यवस्था

*नये आरटीओ की पदस्थापा के बावजूद नहीं बदली व्यवस्था*

सीधी,सिंगरौली। परिवहन विभाग सिंगरौली लचर व्यवस्था के चलते सिंगरौली जिले में नये आरटीओ विक्रम सिंह राठौर की पदस्थापना हुयी थी। परन्तु नये आरटीओ के पदस्थ हुये तीन सप्ताह हो गये परन्तु अब तक परिवहन विभाग की व्यवस्थाएं जस की तस बनी हुयी हैं। जिले भर में सर्वे ऑफ गाड़ियों की भरमार है। उक्त वाहनों के पास न तो फिटनेस है और ना ही परमिट इसके बावजूद सड़कों पर फर्राटा भर रही है। अगर कुछ बदला है तो विभाग में पहले वसूली का जिम्मा जिन्हें मिला था अब उन्हें बदलकर दूसरे को वसूली का जिम्मा सौंपा गया है।

बताया जाता है कि अब बिन्नू सिंह नामक बाबू बकायदे वसूली का धंधा करते हैं। आरटीओ विभाग में आज भी दलालों की आफिसें सजी हुयी हैं जहां सिक्कों की खनक से कुछ भी किया जा सकता है। आरटीओ विभाग जिले का एक ऐसा विभाग है जाहं खुलेआम भ्रष्टाचार का नंगा नाच देखा जा सकता है। बकायदे आफिस खोलकर दलाल अपने क्रियाकलापों को अंजाम देते हैं, मजाल क्या कि यहां बिना सुविधा शुल्क दिये किसी का ड्राइविंग लाइसेंस या फिटनेस बन जाये। हां अगर आपके पास सुविधा शुल्क देने के लिए पैसे हैं तो अंग्रेजों के जमाने के वाहन को भी फिटनेस मिल जायेगा। जो व्यक्ति सायकिल भी नहीं चलाने जानता उसको यहां हैवी लाइसेंस मिल जायेगा।

जिले की सड़कों पर कोयला वाहनों की धमकाचौड़ी बेखौफ जारी है। प्रतिबंतिध मार्ग से वाहनों का संचालन हो रहा है परन्तु आरटीओ विभाग इसपर कार्यवाही नहीं करता, लगता है आरटीओ विभाग की यह जिम्मेदारी ही नहीं है कि वह इनपर कार्यवाही करे। हां यातायात विभाग कभी कभार दिखावे के लिए एकाध को रोक देता है। जिले में आटों तथा बसों की भरमार है। नियम कानून को धता बताते हुये ओवरलोड बसें तथा आटो बीच शहर से गुजरती हैं परन्तु आरटीओ विभाग तो वसूली में व्यस्त है इसलिए उसे यहां कुछ दिखायी नहीं देता। जिले की व्यवस्था सुधारने के लिए पूर्ववर्ती आरटीओ प्रभारी को यहां से अन्यत्र स्थानांतरित किया गया था तथा नये आरटीओ की पदस्थापना की गयी थी परन्तु हालात अब भी वहीं हैं बस नमा बदल गया है। व्यवस्थाएं अनवरत उसी तरह चल रही हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275