♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

दो दिवसीय मौन साधना में 20 ने किया प्रतिभाग

गाजीपुर,। अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुञ्ज हरिद्वार की शाखा गायत्री शक्तिपीठ गाजीपुर के अन्तः ऊर्जा जागरण सत्र के साधना प्रभारी शरद शर्मा नें लिखित रूप से अवगत कराया है कि गायत्री शक्तिपीठ गाजीपुर के द्वितीय तल पर स्थित श्रीराम मत्त सभागार में 11 व 12 सितम्बर तक दो दिवसीय अन्तः ऊर्जा जागरण साधना मौन साधना का अत्यंत विशेष आध्यात्मिक सत्र कुशलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। जिसमें चंदौली जनपद के बहेरी शक्तिपीठ के चार साधक, आजमगढ़ जनपद के लाटघाट शाखा के एक तथा गाजीपुर जनपद के कई ब्लॉकों के सत्रह गायत्री के प्रखर साधकों नें भाग लिया। कुल 20 साधक इस विशेष साधना सत्र में प्रतिभाग कर रहे हैं।
श्री शर्मा ने बताया कि अन्तः ऊर्जा जागरण का संबंध पंचकोशिय साधना पर आधारित है जैसे अन्नमय जगत स्थूल संसार, प्राणमय जगत, मनोमय जगत, विज्ञानमय जगत, आनंदमय जगत। पंचमुखी गायत्री की साधना पंचकोशों के जागरण की साधना है। अन्तः ऊर्जा जागरण साधना परमार्थ परायण तप है जो हमारे व्यक्तिगत जीवन, पारिवारिक जीवन, सामाजिक जीवन को सुख, शान्ति, समृद्धि और आनन्द से भर देता है। प्रकारांतर से यही साधना सोह्म साधना, प्राणायाम से प्राणमय कोश, त्राटक साधना बिन्दुयोग से मनोमय कोश, आत्मबोध, तत्त्वबोध की साधना से विज्ञानमय कोश और नादयोग से आनंदमय कोश जाग्रत होता है। यह साधना आध्यात्मिक कायाकल्प जैसी अनुभूति प्रदान करती है।
विदाई के समय मुख्य प्रबन्ध ट्रस्टी सुरेन्द्र सिंह, जिला समन्वयक लौहर सिंह यादव, युवा प्रकोष्ठ प्रभारी क्षितिज कुमार श्रीवास्तव, करण्डा शाखा प्रभारी बैजनाथ यादव, बाल संस्कारशाला प्रभारी ओमनारायण राय व मारुति राय, भोजन एवं आवास प्रभारी पवन कुमार, कोषपाल रमेशचंद्र यादव, सहकोष पाल, श्यामनारायण प्रजापति, व्यवस्थापिका माधुरी सिंह, कार्यालय प्रभारी संजय कुमार तिवारी आदि उपस्थित थें।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275