♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

इस्लाह को मजबूत बनाने व शादी विवाह में फिजूलखर्ची पर रोक के लिए एकजुटता जरूरी : हाजी तसव्वुर

गाजीपुर (सेंट्रल डेस्क) : इस्लाहे मोआशरा कमसार व बार, गंगा व कर्मनाशा पार के मरकजी कमेटी की बैठक बारा गांव में रविवार को मदरसा गौसिया में हुई।शादी विवाह में फिजूल खर्ची पर विचार विमर्श हुआ और बारा कमेटी का गठन हुआ ।सरवत महमूद खां ने बारा और इस्लाहे मोआशरा के ऐतिहासिक संबंध पर प्रकाश डाला और मरकजी कमेटी का बारा के प्रस्ताव पर ध्यान आकृष्ट कराया। मरकजी कमेटी के सदस्य और उसियां इस्लाहे मोआशरा के सेक्रेटरी तुफैल खां साहब ने बारा के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि मरकजी कमेटी इस प्रस्ताव पर सकारात्मक विचार कर रही है और इस संबंध में बिरादरी की गठित कमेटी का फैसला सर्वमान्य होगा। वक्ताओं में अबू बकर खां बेचन,इंजीनियर नियाज खां, मासूक़ खां, शकील खां आदि ने इस्लाहे मोआशरा के उद्देश्य पर एवं शादी में फजूल खर्ची को रोकने के लिए प्रयास करने पर जोर दिया।शहाबुद्दीन खां पूर्व प्रबंधक बारा इंटर कॉलेज ने बच्चो के शिक्षा पर ध्यानाकर्षित कराया। मरकजी कमेटी के सेक्रेटरी अमजद खां ने बारा का इस समारोह को आयोजित करने के लिए आभार व्यक्त किया और अध्यक्ष हाजी तसव्वुर हुसैन खां ने इस्लाहे मोआशरा के मिशन में बारा के सहयोग व समर्थन के लिए सभी का आभार जताया। इस मौके पर बारा इस्लाहे मोआशरा कमेटी का गठन किया गया।इस मौके पर पूर्व प्रधान बारा शकील खां, वासिल खां, शाहनवाज खां, इसरार खां, हाजी मंसूर अली खां, इकबाल खां,अकलीम खां, हारून रशीद खां,डॉ खालिद आदि रहे।संचालन हैदर खां कारोबीर व अध्यक्षता इस्लाम खां ने किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275